Deesa Airbase: डीसा में तैयार हो रहा है नया एयरबेस, पीएम मोदी बोले- भारत का 'अभिनंदन' होगा
गुजरात के बानसकंठा जिले में डीसा एयर बेस पाकिस्तानी सीमा से महज 130 किलोमीटर की दूरी पर है. माना जा रहा है कि अगले दो सालों में ये एयर फोर्स स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.
PM Lay Foundation Stone For Deesa Airbase: पाकिस्तान की तरफ से भारत की एयर स्पेस में किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गुजरात (Gujarat) के डीसा (Deesa) में एक नया एयरबेस (Air Base) तैयार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को गांधीनगर में आयोजित डिफेंस एक्सपो (Defence Expo 2022) में इस एयरबेस की नींव रखी. नींव रखते वक्त प्रधानमंत्री ने कहा कि डीसा एयर बेस (Deesa Air Base) भारत का 'अभिनंदन' होगा.
पाकिस्तान का नाम लिए बगैर पीएम ने कहा कि पश्चिमी सीमा पर कोई भी दुस्साहस हुआ तो वायुसेना इस एयरबेस से मुंह तोड़ जवाब देगी. गुजरात के बानसकंठा जिले में डीसा एयर बेस पाकिस्तानी सीमा से महज़ 130 किलोमीटर की दूरी पर है. माना जा रहा है कि अगले दो सालों में ये एयर फोर्स स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.
भारत में अब छोड़े जाते हैं चीते
भारत के दुश्मनों पर सीधे अटैक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले हमारे यहां कबूतर छोड़ने की पंरपरा थी लेकिन अब चीते छोड़े जाते हैं. ये एक बड़ा संकेत है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था तब इस एयरबेस के लिए जमीन दे दी थी लेकिन उस वक्त की केंद्र सरकार ने इसको महत्व नहीं दिया था.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरी गुजरात के डीसा में नया सैन्य हवाई अड्डा देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात आठ वर्षों में आठ गुना बढ़ा है. उन्होंने कहा कि रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक सूची जारी करेंगे जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र के 411 साजो-सामान और उपकरण ऐसे होंगे जिनको भारत में बनाया जाएगा.
एचटीटी-40 देश को समर्पित
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने आज डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया. इस एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट एचटीटी-40 देश को समर्पित किया. इस चॉपर का इस्तेमाल करते वायुसेना में नये पायलटों की ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा.
गुजरात में कहां-कहां है एयरफोर्स स्टेशन?
करीब 16 वर्ग किलोमीटर में फैला डीसा एयर बेस गुजरात का पांचवा एयर फोर्स स्टेशन होगा. गुजरात में पहले से ही जामनगर, भुज, नलिया और गांधीनगर में एयर फोर्स स्टेशन हैं. हालांकि, गांधीनगर में कोई हवाई पट्टी नहीं है.