PM Modi Two States Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 जनवरी) को कर्नाटक और महाराष्ट्र का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसमें सिंचाई, पेयजल से जुड़ी परियोजनाएं और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने खुद ट्वीट किया है और कहा है कि वो इस दौरे के लिए उत्सुक हैं.


उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कल, 19 जनवरी को, कर्नाटक और महाराष्ट्र का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं. विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण होगा या उनका शिलान्यास होगा. ये कार्य विविध क्षेत्रों को कवर करते हैं और विकास को बढ़ावा देंगे. बता दें कि पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक का दौरान करेंगे. इसके बाद वो महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे.


पीएम मोदी का शेड्यूल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे. यहां वो दोपहर लगभग 12 बजे यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्‍यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे, जहां वे नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करेंगे और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्‍यास भी करेंगे.






इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन


कर्नाटक में पीएम मोदी बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना, नारायणपुर लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना के अलावा एनएच-150 सी के 71 किलोमीटर लंबे खंड का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वो नए राजस्व गावों के रूप में घोषित करेंगे. तो वहीं मुंबई में वो मेट्रो की दो लाइनों को उद्घाटन, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरूआत करेंगे. पीएम मोदी लगभग 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात सीवेज शोधन संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा यहां पीएम मोदी बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन करेंगे.


ये भी पढ़ें: PM मोदी 27 जनवरी को करेंगे परीक्षा पर चर्चा, उत्तराखंड के दो बच्चे कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा