Lok Sabha Elections 2024: एक सप्ताह में दूसरी बार मोदीमय होगा काशी, वोटिंग से पहले BJP ने बनाया ये प्लान; जानें पूरा कार्यक्रम
PM Narendra Modi एक सप्ताह के भीतर पीएम मोदी दूसरी बार वाराणसी दौरे पर जाएंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं.
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (21, मई) को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी शाम तकरीबन 5:00 बजे काशी पहुंचेंगे. पीएम वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से सीधा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 25000 महिलाओं से मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में संवाद करेंगे. इसके बाद पीएम वाराणसी के बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी अगले दिन यानी बुधवार (22, मई) सुबह वाराणसी से कुशीनगर के लिए रवाना होंगे.
एक सप्ताह में पीएम मोदी का दूसरा दौरा
हफ्ते भर में पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 13-14 मई को नामांकन के लिए पहुंचे थे. नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया था, इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की थी. अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन किया था. उनके नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और NDA के सहयोगी दलों के नेताओं ने शिरकत की थी.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर BJP तैयार
बता दें कि पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाले सम्मेलन को लेकर बीजेपी ने डोर-टू-डोर संपर्क अभियान शुरू किया है. बीजेपी की महिला कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से अवगत करा रही हैं. इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिला पदाधिकारियों को सौंपी गई है.
कब है वाराणसी में चुनाव
वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को होगा. जबकि नतीजे चार जून को घोषित होंगे. पीएम मोदी साल 2014 और 2019 में यहां से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. एक बार फिर पीएम मोदी यहां से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: वोटर्स थे नाराज तो अचानक पहुंच गए राहुल गांधी, लगे 'जय श्री राम' के नारे तो ऐसा था रिएक्शन