PM Narendra Modi in Nasik: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में पूरा देश राममय होता दिख रहा है. मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी राम के रंग में डूबते नजर आ रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी शुक्रवार (12 जनवरी) को अपने नासिक दौरे के दौरान कालाराम मंदिर पहुंचे और भगवान राम की पूजा-अर्चना की.
प्रधानमंत्री ने गोदावरी नदी किनारे स्थित रामकुंड में भी पूजा की. यही नहीं पूजा के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में बैठकर झाल बजाया और कीर्तन भी किया. धार्मिक कथाओं के मुताबिक 14 साल के वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और सीता ने अपना अधिकांश समय इसी जगह पर बिताया था.
कहां है यह मंदिर?
कालाराम मंदिर महाराष्ट्र के नासिक पंचवटी में स्थित है. यह मंदिर काफी प्राचीन है. इसका निर्माण 1782 में कराया गया था. इसे बनाने में करीब 12 साल लगे थे. 245 फीट लंबे और 105 फीट चौड़े इस मंदिर की गिनती भगवान राम के सबसे सुंदर मंदिरों में होती है.
पंचवटी से जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं
इस मंदिर को लेकर कई तरह की धार्मिक और पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं. कहा जाता है कि वनवास के दौरान जब भगवान राम यहां रुके थे तो ऋषि मुनियों ने उनसे राक्षसों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की थी. तब भगवान राम ने काला रूप धारण कर इस जगह को राक्षसों से मुक्त कर दिया था. यही वजह है कि यहां के कालाराम मंदिर में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्ति काले पत्थर से बनी हुई हैं.
युवा महोत्सव का किया शुभारंभ
कालाराम मंदिर से निकलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तपोवन ग्राउंड पहुंचे और युवा महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार मंच पर मौजूद रहे. पीएम का मंच पर पारंपरिक मराठी बैंड से स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- आबादी के आधार पर अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग, जवाब न देने वाले राज्यों से सुप्रीम कोर्ट नाराज