PM Modi Visit Pyramids of Giza: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए हैं. पीएम अमेरिका के दौरे के बाद शनिवार (24 जून) को मिस्र पहुंचे थे. पीएम ने रविवार (25 जून) को काहिरा (Cairo) में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah al-Sisi) से मुलाकात करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा भी किया. पीएम इस दौरान काहिरा में गीजा के महान पिरामिड (Pyramids of Giza) देखने भी गए. 


गीजा के पिरामिड दुनिया के सात अजूबों में शामिल हैं. पीएम मोदी के साथ मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने नील नदी के पश्चिमी तट पर बने चौथे राजवंश के तीन पिरामिडों का दौरा किया. पिरामिड देखने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मेरे साथ पिरामिड देखने जाने के लिए प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं. हमने अपने राष्ट्रों के सांस्कृतिक इतिहास और आने वाले समय में इन संबंधों को कैसे गहरा किया जाए, इस पर गहन चर्चा की.


ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का भी दौरा किया


इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने काहिरा में स्थित मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का भी दौरा किया था. इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है. मस्जिद का निर्माण 1012 में किया गया था. पीएम मोदी ने अरबी और अंग्रेजी में ट्वीट किया कि काहिरा में ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा करके सम्मानित महसूस किया. ये मिस्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति का एक बड़ा प्रमाण है. 






भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी


इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने काहिरा में हेलियोपोलिस राष्ट्रमंडल युद्ध स्मारक का भी दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र एवं फलस्तीन में बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने ट्वीट किया कि भारत के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि, जिनके साहस को कभी नहीं भुलाया जाएगा. हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक पर, मैंने मिस्र में प्रथम विश्व युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 


ये भी पढ़ें- 


अमेरिका के साथ जेट इंजन और ड्रोन को लेकर डील, मिस्र के साथ भी किए 4 समझौते, जानिए पीएम मोदी के दौरे से भारत को क्या मिला