PM Narendra Modi Church Visit On Easter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई धर्म के पर्व ईस्टर (Easter) पर रविवार (9 अप्रैल) को दिल्ली के एक बड़े चर्च का दौरा किया. पीएम मोदी सेक्रेड हार्ट कैथेडरल कैथोलिक चर्च (Sacred Heart Cathedral Catholic Church) पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. पीएम मोदी का वीडियो सामने आया है.
पीएम मोदी जैसे ही चर्च पहुंचे, पादरियों ने उन्हें साल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. चर्च में बच्चों ने सामूहिक प्रार्थना की. इस दौरान आम लोग भी चर्च में उपस्थित थे. पीएम मोदी ने ईसा मसीह के प्रति की गई प्रार्थना शांत मुद्रा में सुनी.
पीएम मोदी के चर्च दौरे का वीडियो
पीएम मोदी को भेंट किया गया प्रभु यीशू का स्मृत चिन्ह
चर्च की ओर से पीएम मोदी को प्रभु यीशू वाला एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया. अंत में पादरियों और बच्चों ने पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद पीएम मोदी चर्च में मौजूद आम लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए बाहर आ गए. जानकारी के मुताबिक, चर्च के बाद पीएम मोदी का बीजेपी मुख्यालय पहुंचने के लिए शेड्यूल निर्धारित किया गया था.
पीएम मोदी बोले- हैप्पी ईस्टर
इससे पहले सुबह के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों को ईस्टर की बधाई दी. पीएम ने लिखा, ''हैप्पी ईस्टर! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करे. यह लोगों को समाज की सेवा करने और दबे-कुचले लोगों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे. हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.''
फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने ऐसे बयां की खुशी
पीएम मोदी के दौरे से पहले चर्च के पादरी फ्रांसिस स्वामीनाथन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि ऐसा पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री चर्च का दौरा कर रहा है. उन्होंने खुशी बयान करते हुए कहा था, ''हम रोमांचित हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमारे चर्च का दौरा कर रहे हैं.''
क्यों मनाया जाता है ईस्टर?
बता दें कि ईस्टर को 'ईस्टर संडे' भी कहा जाता है. यह ग्रुड फ्राइडे (शोक का दिन) के बाद आता है. मान्यता है कि ईसा मसीह को जिस दिन सूली पर चढ़ाया गया था, उसका शोक मनाते हुए ग्रुड फ्राइडे मनाया जाता है, वहीं तीसरे दिन प्रभु यीशु फिर से जीवित हो गए थे, इस वजह से ईस्टर मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi ने ऑस्कर विनिंग The Elephant Whisperers के लीड एक्टर्स से की मुलाकात, सामने आईं तस्वीरें