PM Modi Gandhinagar Road Show: विधानसभा चुनाव में देश के चार राज्यों में शानदार जीत के बाद गृह राज्य गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे दिन शनिवार की सुबह गांधी नगर में रोड शो किया. इस दौरान रक्षा विश्व विद्यालय के रास्ते में उन्होंने हजारों लोगों का अभिवादन किया. पूरे रोड शो में मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्व विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. अब पीएम मोदी लोगों को भी संबोधित करेंगे.  


इससे एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर शुक्रवार को पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया और उनसे लोगों से करीबी संपर्क बनाए रखने को कहा. उन्होंने बैठक के बाद ट्वीट किया, “गुजरात के प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के साथी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. हमारा पार्टी संगठन लोगों की और अधिक प्रभावी ढंग से सेवा कैसे कर सकता है और राष्ट्रीय विकास में योगदान दे सकता है, इसपर चर्चा की.'


 






भाजपा प्रवक्ता यमल व्यास ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हुई इस बैठक में 430 से अधिक नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. व्यास ने प्रधानमंत्री के भाषण के ब्योरे का खुलासा किए बिना कहा, ' पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उन्होंने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया.'


समाजार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ने राज्य के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से लोगों से करीबी संपर्क बनाए रखने को कहा. सूत्रों के अनुसार मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पिछले दस वर्षों में सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराएं. सूत्रों ने कहा कि मोदी ने राज्य के नेताओं से जमीन पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बढ़ाने को भी कहा.


सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का फोकस समाज के हर क्षेत्र के लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने पर था. प्रधानमंत्री का वक्तव्य 35 मिनट से अधिक समय तक चला. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उनके पूर्ववर्ती विजय रूपानी और पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे. गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.


ये भी पढ़ें: ‘खाली पदों पर भर्ती, गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान’, योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट में हो सकते हैं ये बड़े फैसले