PM Modi Bengal Visit: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार (1 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने मार्च 1952 में सिंदरी फर्टिलाइजर फैक्ट्री के उद्घाटन के समय जवाहरलाल नेहरू की दो तस्वीरें शेयर की. साथ ही जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर सिंदरी फर्टिलाइजर फैक्ट्री का क्रेडिट लेने का आरोप भी लगाया.


उन्होंने एक्स पर लिखा, "मार्च 1952 में सिंदरी उर्वरक कारखाने के उद्घाटन के अवसर पर भारत के पहले प्रधानमंत्री, स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ. आज पीएम मोदी सिंदरी के इस कारखाने का क्रेडिट ले रहे हैं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंदरी में 8,900 करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर स्कीम राष्ट्र को समर्पित की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी थी, जिसे उन्होंने छह साल में पूरा किया.


'आज मोदी की गारंटी पूरी हुई'


पीएम मोदी ने कहा, "आज सिंदरी फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ है. मैंने संकल्प लिया था कि मैं सिंदरी में खाद कारखाना जरूर शुरू करूंगा. ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हो गई है." उन्होंने कहा, 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यूरिया फैक्ट्री को विकसित किया गया है. इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा."






'अगले साल शुरू हो जाएगा तालचेर फर्टिलाइजर प्लांट'


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "तालचेर फर्टिलाइजर प्लांट भी अगले साल में शुरू हो जाएगा. हमारी सरकार के प्रयासों से, पिछले 10 वर्षों में, यूरिया का उत्पादन बढ़कर 310 लाख मीट्रिक टन हो गया है. हमने गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है.  बीते 10 वर्षों में देश के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. ये दिखाता है, हमारी सरकार की दिशा सही है, नीतियां सही हैं, निर्णय सही है. इसका मूल कारण है कि नीयत सही है."


ये भी पढ़ें : Operation Sagar Manthan: ऑपरेशन सागर मंथन को लेकर NCB का बड़ा खुलासा, दाऊद के करीबी हाजी अली के कहने पर भारत आया ड्रग्स