PM Modi on Shikshak Parv: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर को 'शिक्षक पर्व' के उद्घाटन सम्मेलन को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. इस मौके कार्यक्रम के दौरान पर पीएम मोदी शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का भी शुभारंभ करेंगे.
पीएमओ की ओर से कही गई ये बात
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी’ (श्रवण बाधितों के लिए सार्वभौमिक शिक्षा के तरीके के अनुरूप ऑडियो और टेक्स्ट एम्बेडेड साइन लैंग्वेज वीडियो), टॉकिंग बुक्स (दृष्टिबाधितों के लिए ऑडियो बुक्स), स्कूल क्वालिटी एश्योरेंस एंड असेसमेंट फ्रेमवर्क ऑफ सीबीएसई, एनआईपीयूएन भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए एनआईएसएचटीएचए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (स्कूल विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवक / दाता/ सीएसआर योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) की शुरुआत करेंगे.
इस बार इस विषय पर होगा कार्यक्रम
पीएमओ की ओर से कहा गया है कि 'शिक्षक पर्व-2021' का विषय 'गुणवत्ता और सतत स्कूल: भारत में स्कूलों से सीखना' है. पीएमओ ने कहा कि इसका उत्सव न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बल्कि देश भर के स्कूलों में गुणवत्ता, समावेशी प्रथाओं और स्थिरता में सुधार के लिए नवीन कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करेगा.
Kisan Mahapanchayat: प्रियंका गांधी बोलीं- किसानों के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता
सरकार ने किया दवाओं के रेट्स में फेरबदल, जानें कौन सी दवाएं हुई सस्ती और महंगी