नई दिल्ली: नोटबंदी का नया साल आपको करोड़पति भी बना सकता है. सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लकी ग्राहक योजना की शुरुआत की थी. आज पीएम दो स्कीमों के लकी ड्रॉ निकालेंगे.
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के रहने वाले विनोद यादव ने सरकार के कहने पर रुपे कार्ड का प्रयोग कर कैशलेश पेमेंट किया और लकी ग्राहक योजना में हिस्सा लिया और एक हजार का इनाम पाया. ज्यादा खुशी की बात ये है कि अब वो एक करोड़ रुपये के ड्रा में भी हिस्सा ले पाएंगे.
नोटबंदी के बाद सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इनाम वाली कई स्कीमों का एलान किया था. ऐसी ही दो स्कीमों का ड्रॉ आज पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम में निकालेंगे.
प्रधानमंत्री आज डिजि धन व्यापार योजना और लकी ग्राहक योजना का पहला लकी ड्रॉ निकालेंगे.
- डिजि-धन व्यापार योजना में हर हफ्ते विजेताओं की घोषणा की जाती है.
- लकी ग्राहक योजना के विजेताओं का चयन रोजाना और हर हफ्ते किया जाता है.
- सौ दिन चलने वाली इस लकी ड्रा योजना का मकसद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है.
- इसके तहत 340 करोड़ रुपये इनाम दिए जाएंगे.
- इस ड्रॉ में यूपीआई, रुपे कार्ड, एपीएस, यूएसएसडी के तहत भुगतान करने वाले ही शामिल होंगे.
- सबसे ज्यादा लोग रुपे कार्ड से पेमेंट करने वाले ही चुने जाएंगे.
डिजिटल पेमेंट पर इनाम वाली ये योजना 14 अप्रैल, 2017 तक जारी रहेंगी. इसके बाद एक मेगा ड्रा भी निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें
बैंक में 500-1000 के पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन आज, जानें बड़ी बातें
काले धन पर छापेमारी जारी, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त
राजस्थान: कैशलेस हुआ जोधपुर का शनि मंदिर, पेटीएम से मिला 30 हजार का चढ़ावा
यूपी: मेरठ के गांव नगला हरेरु को PNB ने गोद लेकर बनाया कैशलेस