पीएम मोदी वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स से करेंगे बात, अस्पतालों के कामकाज की करेंगे समीक्षा
शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य वर्कर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इस दौरान पीएम में कोविड अस्पतालों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को 11 बजे वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य वर्कर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इससे पहले आज कोरोना वायरस को लेकर बने हालातों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी में कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए कामों की सराहना भी की.
पीएम मोदी अस्पतालों के कामकाज की करेंगे समीक्षा
शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल सहित वाराणसी में विभिन्न कोविड अस्पतालों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे. पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल को हाल ही में डीआरडीओ और भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से शुरू किया गया था. इतना ही नहीं पीएम मोदी जिले में गैर-कोविड अस्पतालों के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे.
At 11 AM tomorrow, 21st May, will be interacting with doctors and frontline workers who are working tirelessly to contain COVID-19 in Kashi. https://t.co/RuopsFsKNr
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2021
भविष्य की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और भविष्य की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है और वो वाराणसी से दो बार 2014 और 2019 में सांसद चुने गए हैं.
ये भी पढ़ें