लखनऊः प्रधानमंत्री किसान योजना एक केंद्रीय योजना है. आज इस योजना की पहली वर्षगांठ है. वहीं इस योजना के एक साल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करने वाले हैं. पीएम किसान योजना की बात करें तो योजना के तहत देश के सभी हक़दार किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की सहायता दिए जाने का प्रावधान है. ये सहायता तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.
चित्रकूट में 29 फरवरी को होगा मुख्य समारोह
पीएम सम्मान निधि योजना के एक साल पूरे होने पर मोदी सरकार एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में होने वाले मुख्य समारोह में स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम 29 फरवरी को चित्रकूट में होगा. समारोह में देशभर से हज़ारों किसान के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान ही क़रीब 20 हज़ार बैंक शाखाएं किसानों को क्रेडिट कार्ड का वितरण करेंगी. इसके अलावा देश भर के छोटे किसानों को संगठित कर खेती करने के लिए 10 हज़ार किसान उत्पादक संगठन बनाने का फ़ैसला किया गया है. वहीं पिछले हफ़्ते मोदी कैबिनेट ने इस योजना को मंज़ूरी दी है. पीएम मोदी 29 फरवरी के कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करेंगे. योजना के तहत देश के हर ब्लॉक में ऐसे कम से कम दो संगठन बनाने का लक्ष्य है.
पिछले साल शुरू हुई थी किसान सम्मान निधि
पीएम किसान सम्मान योजना को आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में भेजे गए पैसों को 2019 में एनडीए और मोदी की जीत का एक अहम कारण माना जाता है. योजना के तहत अब तक 8 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खाते में करीब 60000 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. हालांकि पश्चिम बंगाल ही इकलौता ऐसा राज्य है जहां ये योजना लागू नहीं हो पाई है, क्योंकि राज्य सरकार ने आजतक अपने किसानों की सूची केंद्र सरकार को नहीं भेजी है.