PM Narendra Modi’s Uttar Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे. वह यहां यूपी इंवेस्टर्स समिट(UP Investors Summit) की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. यह सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्ववीट के जरिए दी है. उधर पीएम के दौरे को देखते हुए यूपी राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बुधवार को लखनऊ में होने जा रही तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-3) की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक ली.


ऐसा रहेगा पीएम का यूपी का शेड्यूल


प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO) से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तीन जून को पीएम  मोदी (PM Modi) के यूपी के दौरे का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा. 


1-सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) लखनऊ पहुंचेंगे. 


2-दोपहर 1.45 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पीएम मोदी (PM Modi ) कानपुर देहात के परौंख (Paraunkh) गांव जाएंगे. यहां से वह उनके साथ पाथरी माता (Pathri Mata Mandir) के मंदिर भी जाएंगे.






3-दोपहर 2 बजे वह डॉ. भीवराव अम्बेडकर भवन (Dr B R Ambedkar Bhawan) जाएंगे. 


4-दोपहर 2.15 बजे वह मिलन केंद्र (Milan Kendra)पहुंचेंगे. मिलन केंद्र राष्ट्रपति कोविंद का पैतृक घर है. राष्ट्रपति ने इसे जनकार्यों के लिए दान कर दिया है जो अब सामुदायिक केंद्र मिलन केंद्र के नाम से जाना जाता है. 


5- दोपहर 3 बजे वह यूपी इंवेस्टर्स समिट(UP Investors Summit) की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे.


क्या है जीबीसी-3


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जिस तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-3) में शामिल होंगे, उसमें 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रदेश में लाने का लक्ष्य रखा गया है. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर पीएम मोदी वहां जा रहे हैं. इस सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट यूपी के सभी जिलों में एलईडी स्क्रीन के जरिए दिखाया जाएगा.


इसके लिए यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.अदाणी समूह के गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, जिंदल समूह के सज्जन जिंदल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी सहित प्रमुख उद्योगपति इस समारोह में हिस्सा लेंगे.


 






प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इस शिलान्यास समारोह में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. जो एक रिकार्ड है. इसमें एमएसएमई क्षेत्र में 805 परियोजनाएं लगाई जाएंगी. जिसके बाद 275 परियोजनाएं कृषि क्षेत्र और सहायक उद्योगों और 65 परियोजना फार्मा और चिकित्सा आपूर्ति की होंगी.


इसकी अन्य परियोजनाओं में शिक्षा से जुड़ी 1,183 करोड़ रुपये मूल्य की छह परियोजना, डेयरी से जुड़ी 489 करोड़ रुपये की सात परियोजना, पशुपालन से जुड़ी 224 करोड़ रुपये की छह परियोजना शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi Covid Positive: सोनिया गांधी हुईं कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की