PM Modi Wishes: प्रधानमंत्री ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, बसव जयंती और ईद की दीं शुभकामनाएं
PM Modi Wishes on Festivals: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और बसव जयंती के साथ-साथ देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर देश के सभी नागरिकों को बधाई दी.

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और बसव जयंती पर शुभकामनाएं दीं. बसव जयंती 12वीं शताब्दी के दार्शनिक और समाज सुधारक बसवेश्वर के जन्म के उपलक्ष्य में मनायी जाती है. प्रधानमंत्री ने बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया कि उनके संदेश और आदर्श दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने देशवासियों को परशुराम जयंती पर बधाई दी.
आप सभी को अक्षय तृतीया की ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
Best wishes on Akshaya Tritiya. I pray that this special day brings prosperity in everyone’s lives.
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम दया और करुणा के साथ ही अपने शौर्य और पराक्रम के लिए पूजनीय हैं. अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के जीवन में समृद्धि लाए.
देशवासियों को परशुराम जयंती की ढेरों बधाई। भगवान परशुराम दया और करुणा के साथ ही अपने शौर्य और पराक्रम के लिए पूजनीय हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
Tributes to Jagadguru Basaveshwara on the sacred occasion of Basava Jayanthi. His thoughts and ideals keep giving strength to millions of people across the world. Sharing a speech of mine from 2020 in which I spoke about Jagadguru Basaveshwara. https://t.co/RMDe2caUbd
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
बता दें कि आज तीन मई को भगवान परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया और बसव जयंती के साथ-साथ ईद भी है. उन्होंने देशवासियों को ईद की बधाई भी दी है. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फतर की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी के उत्तम स्वास्थ्य समृद्धि की कामना करता हूं.
बसव जयंती के बारे में कुछ जानकारी
बसव जयंती वीरशैव लिंगायत हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है. लिंगायत मत के प्रसारक भगवान बसव की जयंती को कर्नाटक में बड़े की धूम-धाम से मनाया जाता है. भगवान बसव को लिंगायत परंपरा के संस्थापक संत भी कहा जाता है.
अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती
हर साल बैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जयंती मनाई जाती है. इसी तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार भी मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Eid-Ul-Fitr 2022: आज मनाई जा रही है ईद, जानें इस त्योहार को मनाने के पीछे कारण और तरीका
ये भी पढ़ें: Vrat Festivals May 2022: अक्षय तृतीया, मोहिनी एकादशी सहित मई माह के ये हैं महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

