Rosh Hashanah 2022: पीएम मोदी ने यहूदी समुदाय को दी नव वर्ष 'रोश हाशनाह' की बधाई, जानिए इजराइली समकक्ष से क्या कहा
PM Narendra Modi: यहूदी नव वर्ष रोश हाशनाह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इजराइली समकक्ष यैर लैपिड और दुनियाभर के यहूदी समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
PM Modi Wishes on Rosh Hashanah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यहूदी नव वर्ष रोश हाशनाह (Rosh Hashanah) के मौके पर अपने इजराइली समकक्ष यैर लैपिड (Yair Lapid) और दुनियाभर के यहूदी समुदाय (Jewish Community) को बधाई दी.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ''मेरे दोस्त यैर लैपिड, इजराइल के मित्रवत लोगों और पूरी दुनिया में यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की हार्दिक बधाई, नया साल सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लाए. नए साल की शुभकामनाएं!''
Warmest greetings for Rosh Hashanah to my friend @yairlapid, Israel's friendly people and the Jewish community all over the world. May the new year bring good health, peace and prosperity to everyone. Shana Tova!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2022
यहूदी समुदाय के लिए क्यों खास है रोश हशनाह?
रोश हशनाह को 'वर्ष का प्रमुख' कहा जाता है. हर शरद ऋतु में यहूदियों के पवित्र दिनों की शुरुआत के रूप में इसे देखा जाता है और इस अवसर पर दो दिवसीय उत्सव मनाया जाता है. सदियों पुराने इस यहूदी पर्व पर प्रार्थनाएं की जाती हैं और सींग से बना पारंपरिक शोफर नामक वाद्ययंत्र बजाया जाता है. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी अपनी टीम के साथ यहूदी नव वर्ष मनाया.
नाओर गिलोन ने ट्वीट किया, ''रोश हाशनाह की शुभकामनाएं! भारत में हमारी टीम और दोस्तों के साथ रोश हाशनाह उत्सव की परंपरा को जारी रखा है. शोफर की ध्वनि और शहद में डूबे सेब के साथ हम नए साल का स्वागत करते हैं.''
इजराइल के पीएम यैर लैपिड ने देश के नाम संबोधन में यह कहा
इजराइल के पीएम यैर लैपिड ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि दुनिया भर में हमारे यहूदी परिवार को नए साल की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, ''इस वर्ष यहूदी लोग याद रखेंगे कि 'हम एक परिवार हैं', इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप रूढ़िवादी, धर्मनिरपेक्ष, सुधारवादी या अनुदार हैं और आप किस आराधनालय में आप प्रार्थना करते हैं.'' लैपिड ने कहा, ''हम एक साझा मातृभूमि की एक साझा कहानी वाले लोग हैं. हमें उस बात पर ध्यान देना चाहिए जो एकजुट करती है.''
भारत-इजराइल के बीच ऐसे हैं रिश्ते
बता दें कि भारत और इजराइल रणनीतिक साझेदार हैं. दोनों देशों के बीच संबंध मधुर और प्रगाढ़ माने जाते हैं. भारत को इजराइल में एक प्राचीन राष्ट्र और मजबूत सांस्कृतिक परंपराओं वाले आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. इजराइल में योग और आयुर्वेद लोकप्रिय हैं और देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमेशा उत्साह के साथ मनाता है.
ये भी पढ़ें-