PM Modi Wishes on Rosh Hashanah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यहूदी नव वर्ष रोश हाशनाह (Rosh Hashanah) के मौके पर अपने इजराइली समकक्ष यैर लैपिड (Yair Lapid) और दुनियाभर के यहूदी समुदाय (Jewish Community) को बधाई दी. 


पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ''मेरे दोस्त यैर लैपिड, इजराइल के मित्रवत लोगों और पूरी दुनिया में यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की हार्दिक बधाई, नया साल सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लाए. नए साल की शुभकामनाएं!''






यहूदी समुदाय के लिए क्यों खास है रोश हशनाह?


रोश हशनाह को 'वर्ष का प्रमुख' कहा जाता है. हर शरद ऋतु में यहूदियों के पवित्र दिनों की शुरुआत के रूप में इसे देखा जाता है और इस अवसर पर दो दिवसीय उत्सव मनाया जाता है. सदियों पुराने इस यहूदी पर्व पर प्रार्थनाएं की जाती हैं और सींग से बना पारंपरिक शोफर नामक वाद्ययंत्र बजाया जाता है. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी अपनी टीम के साथ यहूदी नव वर्ष मनाया.


नाओर गिलोन ने ट्वीट किया, ''रोश हाशनाह की शुभकामनाएं! भारत में हमारी टीम और दोस्तों के साथ रोश हाशनाह उत्सव की परंपरा को जारी रखा है. शोफर की ध्वनि और शहद में डूबे सेब के साथ हम नए साल का स्वागत करते हैं.''


इजराइल के पीएम यैर लैपिड ने देश के नाम संबोधन में यह कहा


इजराइल के पीएम यैर लैपिड ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि दुनिया भर में हमारे यहूदी परिवार को नए साल की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, ''इस वर्ष यहूदी लोग याद रखेंगे कि 'हम एक परिवार हैं', इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप रूढ़िवादी, धर्मनिरपेक्ष, सुधारवादी या अनुदार हैं और आप किस आराधनालय में आप प्रार्थना करते हैं.'' लैपिड ने कहा, ''हम एक साझा मातृभूमि की एक साझा कहानी वाले लोग हैं. हमें उस बात पर ध्यान देना चाहिए जो एकजुट करती है.''


भारत-इजराइल के बीच ऐसे हैं रिश्ते


बता दें कि भारत और इजराइल रणनीतिक साझेदार हैं. दोनों देशों के बीच संबंध मधुर और प्रगाढ़ माने जाते हैं. भारत को इजराइल में एक प्राचीन राष्ट्र और मजबूत सांस्कृतिक परंपराओं वाले आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. इजराइल में योग और आयुर्वेद लोकप्रिय हैं और देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमेशा उत्साह के साथ मनाता है.


ये भी पढ़ें-


Lok Sabha Election 2024: लालू-नीतीश ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, मीटिंग के बाद बोले- अब हम सब मिलकर देश से बीजेपी को भगाएंगे


PFI Protest: महाराष्ट्र में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के मामले में देशद्रोह का केस दर्ज, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश