नई दिल्ली: कर्नाटक में सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के बीच सियासी तल्खी चरम पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के संस्थापक एचडी देवगौड़ा को उनके जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवगौड़ा जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं.'' देवगौड़ा आज 84 वां जन्मदिन मना रहे हैं.
ध्यान रहे की कर्नाटक में महीनों चले चुनावी लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवगौड़ा की तारीफ की तो कई बार राजनीतिक आलोचना. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और सूबे में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया है. येदुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. उन्हें 15 दिनों के भीतर फ्लोर टेस्ट का सामना करना है. बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य में सरकार बनाने के लिए फिलहाल 112 सीटों की जरूरत है.
कर्नाटक में नाटक: बहुमत साबित करने के लिए ये है BJP सरकार का नया प्लान
चुनाव परिणाम के ठीक बाद बने जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन का दावा है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है और राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए उन्हें बुलाना चाहिए. राज्यपाल के फैसले के खिलाफ जेडीएस और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है. जिसपर आज सुनवाई होगी. हालांकि शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (एस) ने मिलकर 117 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी थी. राज्यपाल के फैसले पर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर राज्यपाल ने लोकतंत्र का एनकाउंटर किया है.
राज्यपाल के फैसले और यदुरप्पा के शपथ ग्रहण के खिलाफ कल कांग्रेस ने बेंगलूरू में विधानसभा परिसर में धरना दिया था. इस धरना प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी पहुंचे थे.
बेंगलूरु से हैदराबाद भेजे गए कांग्रेस-JDS विधायक, 4 गायब विधायकों का अभी तक पता नहीं