पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, ट्विटर पर लिखा- जय माता दी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए.'' प्रधानमंत्री ने गुड़ी पाड़वा और बैशाखी भी बधाई दी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, बैसाखी, यूगादी, विशु, नवरेह सहित अन्य त्योहारों के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि ये पर्व भारत की विविधता और ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ की भावना को दर्शाते हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अगले कुछ दिनों तक देश भर में विभिन्न त्योहार मनाए जाएंगे. ये त्योहार भारत की विविधता और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाते हैं. मैं कामना करता हूं कि ये विशेष अवसर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएं और भाईचारे का विस्तार करें.’’
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर नवरात्रि और नव संवत्सर की भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं. जय माता दी.’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए.’’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि नौ दिन व्रत रखते हैं और दुर्गा देवी की उपासना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी पिछले कई सालों से नवरात्रि पर व्रत रख रहे हैं. प्रधानमंत्री व्रत के दौरान पूरा दिन सिर्फ पानी ही पीते हैं. शाम को पूजा अर्चना करने के बाद एक गिलास नींबू पानी और कुछ मेवे ही लेते हैं.
राष्ट्रपति ने भी देशवासियों के दी बधाई, कहा- त्योहार विविधिता में एकता के प्रतीक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गुड़ी पड़वा, बैसाखी, विशु, नवरेह और अन्य त्योहारों की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये त्योहार देश की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं.
कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटी चंड, बैसाखी, विशु, नवरेह और साजिबू चेराओबा त्योहारों के पावन मौके पर मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं.’’
उन्होंने कहा कि नव वर्ष के शुभारंभ के प्रतीक ये त्योहार देशभर में विभिन्न तरीकों से मनाये जाते हैं और ये विविधिता में एकता के प्रतीक हैं . राष्ट्रपति ने कहा कि ये त्योहार देश की समृद्ध संस्कृति को भी प्रदर्शित करते हैं, जो उन्हें मनाने के तौर-तरीकों से स्पष्ट होता है.