पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के कोरोना से जल्द स्वस्थ होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के कोरोना वायरस संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के कोरोना वायरस संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मोदी ने टवीट कर कहा, ‘‘मेरे मित्र, राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और भगवान से प्रार्थना भी करता हूं.’’
बोलसोनारो ने मंगलवार को राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बातचीत में अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी. बोलसोनारो ने कहा, 'मैं ठीक हूं, मेरी तबीयत सामान्य है. मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता.'
My friend President @jairbolsonaro, my prayers and best wishes for your speedy recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2020
मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद करा चुके थे 3 बार कोरोना टेस्ट
ससे पहले, मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने तीन बार कोविड-19 जांच कराई थी, जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. वहीं, जेयर बोल्सोनारो की सरकार पर कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदम नहीं उठाने के आरोप लगते रहे हैं. शुरुआती दिनों में बोल्सोनारो ने कोरोना वायरस को सामान्य फ्लू बताया था.
दुनिया भर में कोरोना मौत के मामलों में ब्राजील दूसरे स्थान पर
उन्होंने कहा था कि अगर मुझे कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया तो मैं इस मामूली फ्लू के कारण हार नहीं मानूंगा. राष्ट्रपति ने 11 मार्च को कहा था, "जितना मैं अब तक समझ पाया हूं कोरोना वायरस की बजाय कई तरह के दूसरे फ्लू हैं जिसकी वजह से अधिक लोगों की मौत हुई है.
आपको बता दें, ब्राजील में अब तक 15 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और इस महामारी से मौत के मामलों में दुनिया में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें.
जानिए कानपुर मुठभेड़ में विकास दुबे के गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने अबतक क्या-क्या कार्रवाई की है?