नई दिल्ली: चीन में फैले कोरोना वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इस खतरनाक वायरस से सिर्फ चीन में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी. साथ ही कोरोना वायरस दुनिया के करीब 25 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने समस्या से निपटने के लिए चीन को मदद की पेशकश की है. साथ ही कोरोना वायरस से लोगों की मौत पर शोक जताया. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही चीनी राष्ट्रपति को भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी की अनुमति देने और उसमें भारत सरकार की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.
कोरोना वायरस का स्तर चीन में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 811 हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये वायरस दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. हाल ही में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हांगकांग में हो गई थी. इससे पहले फिलीपींस में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें
चीन: कोरोना वायरस का बढ़ रहा है कहर, मरने वालों का आंकड़ा 800 के पार
प्रकाश जावड़ेकर ने अब्दुल कलाम की बायोपिक फिल्म का पहला लुक जारी किया