नई दिल्ली: शनिवार को हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के सिलसिले में अमृतसर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद लंगर में जाना या फिर हेरिटेज वॉक करना पहले से तय नहीं था. प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी पहले सिर्फ स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने वाले थे लेकिन वहां पहुंचते ही उन्होंने अचानक हेरिटेज वाक करने और लंगर में जाने का मन बना लिया.


सूत्रों के मुताबिक इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल को भी जानकारी नहीं थी. पीएम मोदी के मन में ये विचार अचानक आया था, इसलिए न सिर्फ सुरक्षाकर्मियों को परेशानी हुई, बल्कि साथ के मौजूद लोगों को भी आश्चर्य हुआ. लंगर में पहुंचने के बाद पीएम मोदी भोजन भी परोसते नजर आए थे.


हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी अपने कार्यक्रमों में कोई बदलाव करते दिखे हों. इससे पहले भी देश-विदेश के दौरों में कई बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने अचानक अपने कार्यक्रम में तब्दीली की हो. कई बार वो लोगों की भीड़ के बीच चले गये हैं, तो कई बार अचानक किसी नई जगह.