पीएम मोदी आज 42वीं बार करेंगे 'मन की बात', सुबह 11 बजे ABP न्यूज पर खास कवरेज
दिल्ली- मोदी आज करेंगे मन की बात-
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का अगला प्रसारण आज होगा. मन की बात कार्यक्रम का यह 42वां संस्करण है. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा.
एबीपी न्यूज़ पर पीएम मोदी के मन की बात पर आप खास कवरेज देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी नेशनल, डीडी न्यूज सहित अन्य चैनलों पर भी इसका प्रसारण होगा.
आपको बता दें कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.
Tune in at 11 AM tomorrow. #MannKiBaat pic.twitter.com/4eCZm4z0uO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2018
पिछले महीन पीएम मोदी ने 'मन की बात' में महिला सशक्तीकरण, दैनिक सुरक्षा और 'भलाई के लिए प्रोद्यौगिकी' पर बात की थी. उन्होंने कहा था, "आज सामाजिक, आर्थिक जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की बराबरी की भागीदारी सुनिश्चित करना हम सबका कर्तव्य है, यह हम सबकी जिम्मेवारी है. हम उस परंपरा का हिस्सा हैं, जहां पुरुषों की पहचान नारियों से होती थी. यशोदा-नंदन, कौशल्या-नंदन, गांधारी-पुत्र, यही पहचान होती थी किसी बेटे की. आज हमारी नारी शक्ति ने अपने कार्यो से आत्मबल और आत्मविश्वास का परिचय दिया है. उन्होंने खुद को तो आगे बढ़ाया ही है, साथ ही देश और समाज को भी आगे बढ़ाने और एक नए मुकाम पर ले जाने का काम किया है.''