नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश के सामने अपनी बात रखेंगे. यह मन की बात की 24वीं संस्करण है. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.
प्रधानमंत्री मन की बात में देश भर के लोगों द्वारा भेजे गए सुझाव और रोचक जानकारियों को भी अपने इस कार्यक्रम में शामिल करते हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के विचारों को लेकर एक किताब का भी प्रकाशन हो चुका है.
इस कार्यक्रम को आकाशवाणी के सभी नेटवर्क और दूरदर्शन से सुबह ग्यारह बजे प्रसारित किया जायेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डीडी न्यूज के यू-ट्यूब चैनलों पर भी यह कार्यक्रम उपलब्ध रहेगा.