17 सालों तक मोदी के PRO रहे जगदीश ठक्कर का निधन, PM बोले- हमने अद्भुत इंसान को खो दिया
Jagdish Thakkar Dies: 1986 से लेकर नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने तक जगदीश ठक्कर CM ऑफिस में पीआरओ रहे थे. उन्होंने 2001 में पीएम मोदी के साथ काम करना शुरू किया था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में गिने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार जगदीश ठक्कर की मौत हो गई है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी. मोदी और ठक्कर ने कम से कम 17 वर्षों तक साथ काम किया है. पीएम ने आज एक भावुक ट्वीट में कहा, ''पीएमओ के पीआरओ जगदीश ठक्कर की मौत से दुखी हूं. जगदीशभाई एक अनुभवी पत्रकार थे और मैंने उनके साथ वर्षों तक काम किया. गुजरात और दिल्ली तक उनके साथ काम करना आनंददायक था. वह अपनी सादगी और जोशीले स्वभाव के लिए जाने जाते थे.''
PM @narendramodi met the family of late Shri Jagdish Thakkar and expressed condolences on Jagdishbhai’s unfortunate demise. Shri Thakkar served as the PRO to PM and had previously worked with various Chief Ministers of Gujarat. He distinguished himself as a veteran journalist. pic.twitter.com/ZTrVCNtD9E
— PMO India (@PMOIndia) December 10, 2018
Extremely saddened by the demise of Shri Jagdish Thakkar, the PRO in the PMO. Jagdishbhai was a veteran journalist and I had the pleasure of working with him for years, both in Gujarat and in Delhi. He was known for his simplicity and warm-hearted nature.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
उन्होंने आगे कहा, ''''कई पत्रकार वर्षों से जगदीशभाई के साथ लगातार संपर्क में रहे होंगे. उन्होंने गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया. हमने एक बेहतरीन शख्स खो दिया, जिन्हें अपने काम से प्रेम था और जिसे उन्होंने अत्यंत परिश्रम के साथ किया. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
Several journalists would have regularly interacted with Jagdishbhai over the years. He had previously served with many Chief Ministers of Gujarat. We have lost a wonderful person, who loved his work and did it with utmost diligence. Condolences to his family and well wishers.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
1986 से लेकर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने तक जगदीश ठक्कर CM ऑफिस में पीआरओ रहे थे. उन्होंने 2001 में पीएम मोदी के साथ काम करना शुरू किया था. जब 2014 में मोदी बतौर प्रधानमंत्री दिल्ली आए तो जगदीश ठक्कर को भी दिल्ली लाया गया. उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में पीआरओ नियुक्त किया गया. मोदी और ठक्कर की नजदीकियों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब ठक्कर 2004 में रिटायर्ड हो रहे थे तो मोदी ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया. उसके बाद से ही वह लगातार काम करते रहे.