संस्थाओं पर हमले: मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- 'जो सेनाध्यक्ष को गुंडा कहते हैं, वो हमपर आरोप लगाते हैं'
प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस को पता होना चाहिए कि जब वो मोदी पर उंगली उठाते हैं तो बाकी की चार उंगली उनकी तरफ होती है.
नई दिल्ली: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दे रहे हैं. अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने संस्थाओं पर हमले को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस की सरकारों ने न सेना को बख्शा और न ही न्यायपालिका को छोड़ा, बल्कि धारा 356 का 100 बार इस्तेमाल किया और चुनी हुई सरकार को गिरा दिया, वो कांग्रेस हमारी सरकार की निष्पक्षता पर सवाल नहीं खड़ी कर सकती.
बीते काफी समय से विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी पर संस्थाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाती रही हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीबीआई के बीच हुए टकराव के बाद विपक्ष इसको लेकर सरकार पर और भी अधिक हमलावर हो गया है. इसे लेकर पीएम मोदी ने जवाब दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि सेना पर सवाल उठाने वाले हमारी निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं, कांग्रेस ने सेना को अपमानित किया है. कांग्रेस ने हमेशा से न्यायपालिका को डराने की कोशिश की है. कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि मोदी और बीजेपी की आलोचना करते-करते ये देश की बुराई करने लग जाते हैं. देश की बुराई करना गलत है. कांग्रेस के लिए BC का मतलब बिफोर कांग्रेस है और AD का मतलब आफ्टर डायनेस्टी है.
प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस को पता होना चाहिए कि जब वो मोदी पर उंगली उठाते हैं तो बाकी की चार उंगली उनकी तरफ होती है. देश में आपातकाल कांग्रेस ने थोपा, लेकिन कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है. सेनाध्यक्ष को गुंडा कांग्रेस ने कहा, और कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है.
पीएम मोदी बोले, आज खड़गे जी ने कहा कि मोदी जी जो बाहर बोलते हैं, वही राष्ट्रपति ने यहां कहा. इसका तात्पर्य है कि आप मानते हैं की आप बाहर कुछ और अंदर कुछ बोलते हैं और हम हमेशा सच बोलते हैं वो संसद हो या कोई जनसभा. उन्होंने कहा कि जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं. गरीब ही मेरा इमान हैं, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्हीं के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया हूं.
पीएम ने कहा, कांग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनीफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिलजी पहुंचाएंगे. गरीब हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुंचाएंगे के वादे को भी कांग्रेस आगे बढ़ाती रही.