नई दिल्ली: 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के संबोधन में नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइकल, कश्मीर समस्या, भारत-चीन विवाद, आस्था के नाम पर हिंसा, तीन तलाक और गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखने के साथ ही ‘भारत जोड़ो’ का नारा दिया.


आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 15 बड़ी बातें:-

  1. नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में मदद मिली, तकनीक के जरिए भ्रष्टाचार और कालेधन से लड़ेंगे: पीएम मोदी

  2. तीन साल में सवा लाख करोड़ का कालाधन ढूंढा और उसे सरेंडर करने के लिए मजबूर किया- मोदी

  3. इस बार इनकम टैक्स देने वाले इंडिविजुअल की संख्या 56 लाख रही और इसी अवधि में पिछले साल 22 लाख थी-पीएम मोदी

  4. आस्था के नाम पर हिंसा गलत, उस समय का नारा था 'भारत छोड़ो' अब नया नारा है 'भारत जोड़ो', जातिवाद और संप्रदायवाद को ख़त्म करना होगा- मोदी

  5. कश्मीर समस्या का हल न गाली न गोली से, बल्कि गले लगाने से होगा- मोदी

  6. आतंकवाद की लड़ाई में हम अकेले नहीं है, हमारे साथ कई देश हैं- पीएम मोदी

  7. 29 करोड़ ग़रीबों के बैंक खाते खुलें, 2.5 करोड़ महिलाओं को LPG कनेक्शन मिले: मोदी

  8. पूरे देश मे तीन तलाक़ के खिलाफ एक आंदोलन चल रहा है, जो मेरी बहने इसके खिलाफ लड़ रही हैं उनका अभिनंदन है- मोदी

  9. कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं...सवा सौ करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति और नए संकल्प के साथ हम एक न्यू इंडिया के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें: मोदी

  10. प्रधानमंत्री ने देशवासियों के साथ मिलकर ऐसा भारत बनाने का संकल्प जताया जिसमें युवाओं, महिलाओं को अपने सपने पूरा करने के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद, सांप्रदायिकता और जातिवाद से मुक्त भारत बनाना है.

  11. हम सब मिलकर 2022 तक भव्य भारत बनाएंगे जिसमें सबके पास अपना पक्का घर होगा, बिजली होगी, किसानों की आय दोगुनी होगी और वे चैन की नींद सोएंगे: प्रधानमंत्री

  12. तीन लाख शेल यानि मुखौटा कंपनियां हैं, पौने दो लाख मुखौटा कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया: मोदी

  13. किसान को बीज से लेकर बाजार तक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये एफडीआई नीति को उदार बनाने सहित अनेक कदम उठाये गये: मोदी 

  14. हम नौ महीने में मंगलयान से मंगल पर पहुंच सकते हैं लेकिन 42 साल से एक छोटी सी रेल परियोजना अटकी पड़ी थी, हमारी सरकार ने परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन पर ध्यान दिया: मोदी

  15. प्रधानमंत्री ने जीएसटी की सफलता सराहा, इतने कम समय में इतने बड़े देश में जीएसटी लागू होने पर उन्होंने गर्व जताया