PM Modi Oath Ceremony Live: खत्म हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों ने ली शपथ
Narendra Modi Oath Ceremony Live: नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
LIVE
![PM Modi Oath Ceremony Live: खत्म हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों ने ली शपथ PM Modi Oath Ceremony Live: खत्म हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों ने ली शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/0e0661e0fa8f8abe1094ac17c357f4fd1717941465567626_original.jpg)
Background
PM Modi Swearing-In Ceremony Live: नरेंद्र मोदी आज (9, जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. नेहरू एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश की आजादी के बाद लगातार तीन चुनावों के बाद भी इस पद पर बने रहे.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिल पाया, लेकिन NDA गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़ें से अधिक है. शुक्रवार (7, जून) को NDA संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें नरेंद्र मोदी के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. इस बीच, नई सरकार में NDA के विभिन्न घटकों दलों में मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बीजेपी नेतृत्व और सहयोगी दलों के बीच बैठक भी हुई.
ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने वाले हैं, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं. मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. शपथ-ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रविवार को शाम सवा सात बजे से जारी है.
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निषेधाज्ञा लागू कर दी है. साथ ही 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग, अर्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आप एबीपी न्यूज पर लाइव देख सकते हैं. साथ ही शपथ से जुड़े अपडेट्स को नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ा जा सकता है.
PM Modi Swearing-In Ceremony Live: अब तक किन नेताओं ने ली राज्यमंत्री की शपथ?
मध्य प्रदेश के आदिवासी चेहरे के तौर पर सियासी पहचान रखने वाले दुर्गादास उइके, महाराष्ट्र के रावेर से सांसद रक्षा खड़से, पश्चिम बंगाल के बलूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार, मध्य प्रदेश के धार से सांसद सावित्री ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
PM Modi Oath Ceremony Live: रवनीत सिंह बिट्टू ने ली राज्यमंत्री की शपथ
रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू को लोकसभा चुनाव में हार मिली, इसके बावजूद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है.
PM Modi Oath Taking Ceremony Live: अब तक कितने मंत्रियों ने ली शपथ?
पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसग शांतनु ठाकुर, केरल के त्रिशूर से बीजेपी सांसद बने सुरेश गोपी, राज्यसभा सांसद एल मुरुगन, उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा, तेलंगाना के करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार, यूपी के बांसगांव से कमलेश पासवान, राजस्थान के अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी, बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, झारखंड के रांची से सांसद संजय सेठ ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
PM Modi Swearing-In Ceremony Live: अब तक कितने नेताओं ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ?
कर्नाटक की तुमकूर सीट से सांसद वी सोमन्ना, सबसे अमीर सांसद और टीडीपी के नेता डॉ. चंद्रशेखर पन्नास्वामी, यूपी की आगरा सीट से सांसद एसपी सिंह बघेल, बेंगलुरु नॉर्थ सीट से शोभा करंदलाजे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
PM Modi Oath Ceremony Live: अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने ली राज्यमंत्री के तौर पर शपथ
अपना दल (सोनेवाल) की चीफ और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. पटेल पिछली सरकार में मंत्री थीं और ओबीसी समुदाय से आती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)