रांची: झारखंड के सरायकेला की सहिया कार्यकर्ता मनिता देवी को झारखंड सरकार एक लाख रुपयें का इनाम देगी. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी मनिता के हौसले की तारीफ की थी. प्रसव के बाद एक बच्चे का सही समय पर इलाज कर मनिता ने उसकी जान बचाई थी.
मोदी ने मंगलवार को झारखण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं से सीधा संवाद किया. प्रधानमंत्री ने मनिता को एक बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर एक नया जीवनदान दिये जाने के काम के लिए बधाई दी थी.
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा, ‘‘सहिया बहन मनिता ने बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर एक नया जीवनदान दिया. बहन मनिता और आंगनबाड़ी की समाज सेवा में जुटी तमाम बहनों को मेरा अभिवादन. अपने लगन और कड़ी मेहनत से बहन मनिता दूसरों के लिए भी मिसाल बनी.’’ मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि झारखण्ड सरकार की ओर से मनिता को एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा.
ये भी देखें
घंटी बजाओ: जमीन पर नहीं कागज पर शौचालय बना रहे हैं अफसर?