नई दिल्लीः 23 जून को इंदौर में होने जा रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंच के साथ-साथ पूरे पंडाल का निर्माण चल रहा है. कार्यक्रम में सुरक्षा के इंतजाम के लिए सुरक्षा बल पहुंचने लगे हैं. इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद है. आसपास के जिलों से 2000 के आसपास पुलिस बल को भी बुलाया गया है प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है. कुल 80 सीसीटीवी और 10 ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए इंदौर में 80 सीसीटीवी कैमरों, 10 ड्रोन कैमरों और 2600 से अधिक सुरक्षा बलों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा.
सुरक्षा के एहतियातन कार्यक्रम स्थल के पास के होटलों और घरों में जांच की जा रही है. शहर में आने जाने वाले लोगों की भी सघन जांच की जा रही है. क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में देर तक रहने वाले हैं इसीलिए पीएमओ का भी निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के कारण इंदौर के लोगों को कोई दिक्कत ना आए इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है.
पीएम मोदी 23 जून को मध्यप्रदेश शहरी विकास कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्वच्छता सर्वे के विजेता लोगों को पुरस्कार प्रदान करेंगे. इस कार्यक्रम में उनकी सुरक्षा के लिए पूरे धुआंधार तरीके से प्रबंध किए जा रहे हैं.