PM's Visit: गोवा के CM प्रमोद सावंत ने की केंद्र से मांग, कहा- प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक की होनी चाहिए जांच
PM's Modi Visit: सावंत ने कहा, "वह पंजाब के दौरे पर जा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग को अवरुद्ध करने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया गया. ऐसा नहीं होना चाहिए.
PM's Modi Visit: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod) ने बुधवार को केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक की जांच कराने की मांग की. सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं पंजाब की कांग्रेस सरकार की निंदा करता हूं. ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. केंद्र को भी इस घटना पर ध्यान देना चाहिए और जांच शुरू करनी चाहिए."
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और राजनेताओं को किसी भी राज्य का दौरा करने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए. सावंत ने कहा, "वह पंजाब के दौरे पर जा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग को अवरुद्ध करने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया गया. ऐसा नहीं होना चाहिए. राजनीतिक नेता हर राज्य का दौरा करते हैं."
पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था
उन्होंने कहा, "गोवा में भी सभी राजनीतिक दलों के नेता आते हैं. हम (ऐसी यात्राओं) का राजनीतिकरण नहीं करते हैं." फिरोजपुर के रास्ते में विरोध प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था. मोदी एक राजनीतिक रैली को संबोधित करने वाले थे. मोदी को अपने मार्ग में रुकावट के कारण रैली छोड़नी पड़ी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घटना पर खेद जताया है.
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने क्या कहा?
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब आप देश के प्रधानमंत्री को सुगम मार्ग प्रदान नहीं कर सकते हैं और वह भी पाकिस्तान की सीमा से सिर्फ 10 किमी दूर, आपको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और आपको पद छोड़ देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Omicron Threat: कोविड के होम आइसोलेशन और इलाज को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस