PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सरदार वल्लभभाई की 147वीं जयंती मनाई. भारत में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. पीएम ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के दुश्मन देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लिहाजा इस तरह के प्रयासों के खिलाफ हिन्दुस्तान को दृढ़ता के साथ खड़ा होना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने देश की एकता का बखान करते हुए कहा कि भारत के लिए इसकी एकता कभी भी एक आवश्यकता नहीं रही है बल्कि यह इसकी विशिष्टता रही है. हमारे देश की एकता दुश्मनों की आंखों को खटकती है. सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि हजारों सालों से और हमारी गुलामी के दौर में भी सभी विदेशी हमलावरों ने इस एकता को तोड़ने के लिए वह सब कुछ किया जो वे करना चाहते थे. आज भी दुश्मन भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
मोरबी में पुल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं की व्यक्त
प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात के मोरबी में पुल टूट जाने से हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की. उन्होंने कहा कि मैं एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है. जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी. उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ करुणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है. जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा है, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
गौरतलब है कि इस हादसे में अब तक कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई है. यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था.
यह भी पढ़े: Morbi Bridge Collapse: मैनेजमेंट से जुड़े 9 लोग हिरासत में, घटनास्थल पर SIT, पीएम कल पहुचेंगे मोरबी