नई दिल्लीः अर्थव्यवस्था को लेकर आज बड़ी खबर आई है और आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. सरकार के साथ लंबे समय से चल रहा विवाद उनके इस्तीफे की वजह बताया जा रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉ उर्जित पटेल पूरे सत्यनिष्ठा के साथ काम करने वाले प्रोफेशनल रहे हैं. उन्होंने रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के रूप में 6 साल काम किया है. उन्होंने अपने पीछे महान विरासत को छोड़ा है और उन्हें हम बेहद याद करेंगे.





इसके अलावा पीएम ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि माइक्रो इकनॉमिक मुद्दों पर डॉ उर्जित पटेल की क्षमता काफी गहरी रही और उनका ज्ञान व्यावहारिक रहा है. उन्होंने बैंकिंग सिस्टम में उस समय शुरुआत की जब वहां उथल पुथल मची हुई थी और उसे पूरे अनुशासन में लेकर आए. उनके नेतृत्व में आरबीआई में आर्थिक स्थिरता आई.





वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उर्जित पटेल के इस्तीफे पर कहा है कि सरकार उर्जित पटेल ने आरबीआई डिप्टी गवर्नर और गवर्नर दोनों रूपों में की गई देश की सेवा के लिए उनकी प्रशंसा करती है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.





वहीं उर्जित पटेल से पहले आरबीआई के गवर्नर रहे रघुराम राजन ने कहा कि सरकार को उन कारणों के बारे में सोचना चाहिए जिनकी वजह से उर्जित पटेल को पद छोड़ना पड़ा. उर्जित पटेल का इस्तीफा बेहद चिंता का विषय है. सरकार को आगे आरबीआई के साथ रिश्तों को किस तरह रखना है इसको लेकर गंभीर तरीके से सोचना चाहिए.


वहीं आज विपक्ष की बैठक में भी आरबीआई गवर्नर का मुद्दा उठा तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीतिक इमरजेंसी तो पहले से थी. आरबीआई गवर्नर का इस्तीफा आर्थिक इमरजेंसी की तरह है. विपक्ष की बैठक कल भी हो सकती है ताकि जरूरत पड़ने पर हम राष्ट्रपति से मिल सकें.


दरअसल मोदी सरकार ने आरबीआई कानून की धारा 7 का इस्तेमाल किया है. इस आर्टिकल से सरकार को यह अधिकार है कि वह सार्वजनिक हित के मुद्दे पर आरबीआई को सीधे-सीधे निर्देश दे सकती है. सरकार के फैसले को आरबीआई मानने से इनकार नहीं कर सकता. पिछले काफी दिनों से ही इसे लेकर वित्त मंत्रालय और आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल समेत कई सदस्यों के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही थीं.


RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा, सरकार से लंबे समय से चल रही थी खींचतान


जानिए उर्जित पटेल को जिन्होंने ऑक्सफोर्ड, येल और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से की है पढ़ाई