PM Modi की सुरक्षा में चूक पर बोलीं Kiran Bedi- पुल को कोई बम से भी उड़ा सकता था, क्या घात लगाने की योजना थी?
PM Security Breach: किरण बेदी ने पंजाब के डीजीपी समेत कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या कोई घात लगाने की योजना थी? पुल के नीचे कोई भी बम लगा सकता था.

PM Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मसला अभी भी गर्माया हुआ है. पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने पंजाब के बड़े अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. पंजाब में 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी (Kiran Bedi) ने कहा कि राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीएम उस वक्त अनुपस्थित थे. किरण बेदी ने राज्य के अधिकारियों की अनुपस्थति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या कोई घात लगाने की योजना थी? उन्होंने कहा कि ब्रिज के पास रुकना काफी खतरनाक साबित हो सकता था. पुल के नीचे कोई भी बम लगा सकता था.
क्या घात लगाने की योजना थी?- किरण बेदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक (Pm Security Breach) पर पूर्व IPS किरण बेदी (Kiran Bedi) ने कहा कि पुल रुकने के लिए बेहद ही खतरनाक जगह है क्योंकि पुल को बम से आसानी से उड़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में सबसे बड़ी चूक वहां डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारियों का न होना था. ये सुनियोजित तरीके से हमले की साजिश का मामला हो सकता है.
#WATCH | On PM's security breach, ex-IPS officer Kiran Bedi says, "The very first security breach was absence of DGP, chief secretary, home secretary& collector. Was there a plan of ambush? A bridge (flyover) is the most dangerous place to stop. Anyone can plant a bomb under it." pic.twitter.com/WUn7IU92HD
— ANI (@ANI) January 8, 2022
ये भी पढ़ें: Assembly Elections: कोरोना काल में वर्चुअली होगा चुनावी प्रचार, लेकिन पार्टियां कितनी तैयार?
पंजाब दौरे के दौरान पीएम की सुरक्षा में हुई थी चूक
बता दें कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त गंभीर चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर फंसे रहे. हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किमी पहले उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा था, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर दी थी. प्रधानमंत्री मोदी यहां पर करीब 15-20 मिनट तक फंसे रहे थे. ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और गृहमंत्रालय ने पंजाब के कई अधिकारियों को इस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़ें: UP Elections: यूपी BJP का चुनावी पोस्टर जारी, पार्टी Modi-Yogi के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव, जानिए क्या स्लोगन दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

