बीजेपी और आरएसएस के खातों को सार्वजनिक करें पीएम: कांग्रेस
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर पलटवार किया और कहा कि उन्हें अन्य दलों पर हमला बोलने के पहले यह खुलासा करना चाहिए कि नोटबंदी से पहले के महीनों में बीजेपी के खातों में कितने करोड़ रूपए जमा कराए गए.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि पारदर्शिता और जवाबदेही के मुद्दे पर पीएम मोदी गलतबयानी करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से कहना चाहेंगे कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जवाबदेही और पारदर्शिता के बारे में बोलने के साथ ही पीएम बीजेपी और उसकी इकाइयों के साथ आरएसएस के खातों को क्यों नहीं सार्वजनिक कर रहे हैं.
सुरजेवाला कहा कि इससे लोग जान सकेंगे कि कितने सौ करोड़ रुपये बीजेपी के खातों में पुराने नोटों में जमा किए गए. सुरजेवाला ने कहा कि हाल के महीनों में बीजेपी और आरएसएस द्वारा खरीदी गयी संपत्ति के ब्यौरों का खुलासा करने का साहस पीएम क्यों नहीं दिखा रहे हैं.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने नए थलसेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह स्थापित परंपराओं और चलनों का असम्मान कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नए थलसेना प्रमुख बिपिन रावत की क्षमता या योग्यता या निष्ठा पर सवाल नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विषय है कि देश एक परंपरा का अनुसरण करता रहा है.