नई दिल्ली/दिसपुर: 26 मई को मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंचकर तीसरी सालगिरह पर सरकार की ओर से अपने काम की सकारात्मक रिपोर्ट पेश करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 26 मई 2017 को असम में रहेंगे. असम से ही तीसरी सालगिरह पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए सादिया जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाए गए 9.15 किलोमीटर लंबे पुल का भी उद्घाटन करेंगे. यह भारत का सबसे लंबा पुल है. यह पुल दो राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश को आपस में जोड़ेगा. इस पुल पर भारी से भारी सामान ले जाना भी संभव होगा.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं कल असम में रहूंगा और कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा. मैं असम की जनता से बातचीत करने के इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं.’’
इस एक ही दिन में मोदी करीब 1000 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. वे कई आयोजन स्थलों पर जाएंगे.
- सुबह सादिया से शुरू हुई यह मोदी यात्रा धेमाजी पहुंचेगी जहां गोमुख स्थित कृषि केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा
- इसके बाद प्रधानमंत्री गुवाहाटी में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेज (एम्स) का शिलान्यास करेंगे जो गुवाहाटी से 5 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में खोला जाएगा.
- इसके बाद प्रधानमंत्री अपनी यात्रा का समापन असम और मेघालय सीमा पर स्थित खानापारा में राजनैतिक रैली कर करेंगे जिसके लिए कई विशेष इंतज़ाम किये जा रहे हैं.
मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को उनकी सरकार के एक साल पूरा होने पर बधाई भी दी. 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जबरदस्त जीत दिलाने के बाद उस साल 26 मई को मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.