PM Modi Gujarat Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 सितंबर को गुजरात जाएंगे. इस कड़ी में सूरत (Surat) और भावनगर (Bhavnagar) में पीएम मोदी का रोड शो भी होगा. प्रधानमंत्री सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 29,000 करोड़ रुपये की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं का उद्देश्य विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करना, गतिशीलता बढ़ाना और जीवनयापन की सुगमता में उल्लेखनीय सुधार करना है. 


पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम


अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद मेट्रो परियोजना (Ahmedabad Metro Prohect) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस और अहमदाबाद मेट्रो में यात्रा भी करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे.


गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन भी पीएम मोदी ही करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रीम सिटी के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ प्रधानमंत्री नई ब्रॉड गेज लाइन की आधारशिला रखेंगे, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए अंबाजी की यात्रा करना आसान हो जाएगा. पीएम अंबाजी मंदिर भी जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसी के साथ अहमदाबाद में नवरात्रि उत्सव समारोह में भी पीएम मोदी भाग लेंगे.


अमित शाह भी गुजरात दौरे पर


गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस समय गुजरात दौरे पर हैं. आज उनके गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. अमित शाह आज अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाह मंगलवार को गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे.


ये भी पढ़ें- Gujarat News: गुजरात में अमित शाह का आज दूसरा दिन, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास


ये भी पढ़ें- Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी बोले- PFI अलकायदा की परछाई, धर्म की आड़ में मुल्क को नुकसान पहुंचाने की साजिश