(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2024: इस बार कैसे मनेगी PM नरेंद्र मोदी की दीपावली? ऐसा है पूरा प्रोग्राम
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली पर 30 अक्टूबर की शाम को गुजरात पहुंचेंगे, 31 अक्टूबर की सुबह एकता दिवस को संबोधित करेंगे. अपने दौरे में प्रधानमंत्री 284 करोड़ की सौगातें देंगे.
PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपावली 30-31 अक्टूबर को दो दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे. 30 अक्टूबर को वे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में रहेंगे. पीएम मोदी यहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 284 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 5.30 बजे केवड़िया के एकता नगर केवड़िया पहुंचेंगे. केवड़िया वही जगह है जहां पर विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनी है. वहां शाम 5:30 बजे पीएम 280 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद,शाम 6 बजे वह आरंभ 6.0 के तहत 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में लेंगे भाग
31 अक्टूबर को सुबह करीब 7:15 बजे प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान वह एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड का ऑब्जरवेशन करेंगे, जिसमें 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे.
दिवाली के साथ मनाएंगे एकता दिवस
प्रधानमंत्री मोदी हर साल एकता दिवस के मौके पर केड़विया जाते हैं, लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को प्रकाश पर्व भी है,ऐसे में पीएम एकता नगर को कई विकास कार्यों की सौगात देकर इस अवसर को यादगार बनाने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नर्मदा जिले के एकता नगर का दौरा करेंगे और बोनसाई गार्डन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सरदार सरोवर डैम एक्सपीरियंस सेंटर जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास और सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन होगा. पीएम मोदी इस दौरान सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का लोकार्पण भी करेंगे.
एकता नगर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कार्यक्रम में एनएसजी का हेल मार्च, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर्स का डेयरडेविल शो, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट प्रदर्शन, स्कूली बच्चों का पाइप बैंड शो और भारतीय वायु सेना के 'सूर्य किरण' का फ्लाईपास्ट भी होगा. इस दौरे का उद्देश्य एकता नगर में पर्यटन को बढ़ावा देना, क्षेत्र में बेहतर पहुंच और स्थिरता के लक्ष्यों को साकार करना है.
ये भी पढ़ें: J&K: त्यौहार पर कश्मीर को दहलाने की थी साजिश? पुलवामा में ग्रेनेड्स के साथ धराया कट्टरपंथियों का सहयोगी