नई दिल्ली: बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों से संसद को सुचारू रुप से चलने देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सत्र का सर्वाधिक इस्तेमाल जनहित के लिए हो.


आपको बता दें कि पहली बार बजट एक  महीने पहले पेश किया जा रहा है. इस बार बजट 28 फरवरी के बजाए 1 फ़रवरी को पेश किया जाएगा.


राष्ट्रपति के अभिभाषण से पलहे मोदी ने कहा, "बजट सत्र का सर्वाधिक इस्तेमाल जनहित के लिए हो. पहली बार बजट 1 फ़रवरी को पेश हो रहा है. इस तरह पहले बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था, लेकिन अटल जी की सरकार ने बजट का समय सुबह 11 बजे किया गया."


मोदी ने आगे कहा, "आज फिर नई परम्परा की शुरुआत हो रही है. बजट एक महीना पहले पेश किया जा रहा है और रेल बजट भी साथ में पेश किया जायेगा. सभी राजनितिक दलो से उम्मीद है कि वे सत्र का इस्तेमाल जनहित के मुद्दों के लिए करेंगे."


आपको बता दें कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने घोषणा की है कि उनके सांसद बजट के दौरान हाजिर नहीं रहेंगे. टीएमसी का विरोध इसलिए है कि उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि सरस्वती पूजा की वजह से बजट एक फरवरी को पेश नहीं किया जाए.


बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने की आशंका है. नोटबंदी की वजह से मोदी सरकार भारी विरोध का सामना कर रही है.