Wrestlers' Protest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (28 मई) को नई संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन करेंगे. इस बीच जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आज नई संसद भवन के बाहर खाप पंचायत आयोजन करने का फैसला किया है.
इस आयोजन में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता पहुंचेंगे. दरअसल, धरना दे रहे पहलवान बीजेपी सासंद और भीरतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, शनिवार (27 मई) को देर रात पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सरकार हम पर दबाव बना रही है कि महापंचायत न की जाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि वो पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने कहा, हम इनके दबाव में नहीं आएंगे.
महिला सम्मान महापंचायत में शामिल हो लोग- विनेश फोगाट
इस दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि महिला सम्मान महापंचायत रविवार को जरूर होगी. पुलिस ने दिल्ली भर में पहरा दे दिया है लेकिन हम सभी से आग्रह करते हैं कि महिला सम्मान महापंचायत में शामिल हो.
नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं- बृजभूषण शरण सिंह
वहीं, आरोपों में घिरे डब्लूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मैं जांच, नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं. मैंने किसी कमेटी पर सवाल नहीं उठाए हैं. इनके (प्रदर्शन कर रहे पहलवान) बयान लगातार बदलते जा रहे हैं. मुझे न्यायालय और दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा है. न्यायापालिका मेरे लिए जो भी व्यवस्था सुनिश्चित करेगी उसका मैं सम्मान करूंगा. उन्होंने आगे कहा, मैं हर फैसले के लिए तैयार हूं.
यह भी पढ़ें.