नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में PM CARES Fund से 3100 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री कार्यालय ने की है. पीएमओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 3100 करोड़ में से 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. 1000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के डेवलपमेंट पर खर्च किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मामले देश में सामने आने के बाद PM CARES Fund की शुरुआत की थी और लोगों से इस मद में दान करने की अपील की थी.
बता दें कि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया था और 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की भी बात की.
आर्थिक पैकेज को लेकर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत के लिए भारत कदम बढ़ा रहा है. सीतारमण ने कहा कि MSMEs को फायदा पहुंचाने के लिए 6 बड़े फैसले लिए गए हैं. इसमें MSMEs को बिना किसी गारंटी के 3 लाख करोड़ रुपये के लोन का भी प्रावधान किया गया है.
इन छह बड़े फैसलों के दम पर मोदी सरकार करेगी MSMEs की मदद, यहां है पूरी डिटेल