PM Shree Schools: देश में स्कूली शिक्षा हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए देश के शिक्षा मंत्रालय ( Education Ministry) ने आर्दश स्कूल को हकीकत में बदलने का फैसला किया है. इसके तहत पूरे देश में पीएम श्री (Pm Shree) स्कूल खोले जाएंगे. इस योजना के तहत साल 2024 तक देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए मंत्रालय ने राज्यों से प्रस्ताव मंगवाए हैं. साल 2022 से ही शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इलाकों और जिलों से इन स्कूलों की शुरुआत होने की उम्मीद है.


गुजरात में हुआ खाका तैयार योजना का


गौरतलब है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री स्कूल खोलने को लेकर चर्चा हुई थी. इसके लिए अहम बैठक पीएम नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में बैठक की गई थी. इसमें देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 'पीएम श्री' स्कूलों के खोलने की जानकारी दी थी. इसके बाद ही राज्यों से इस योजना को लेकर प्रस्ताव मांगने की पहल की गई थी. उम्मीद है कि इस साल इस तरह के 100 स्कूल खोल दिए जाएंगे.


कैसे होंगे पीएम श्री स्कूल


शित्रा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस योजना में देश के विभिन्न ब्लॉक में से से चुने गए स्कूलों को ही पीएम श्री स्कूलों में तब्दील किया जाएगा, लेकिन इनमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी सिफारिशों की पालना की जाएगी. इसके साथ ही इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे स्किल डेवलेपमेंट में भी पारंगत किए जाएंगे. इसके लिए स्कूलों को सभी जरूरी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. मसलन लोकल लैंग्वेज में पढ़ाने के लिए शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. पहले चरण में इस योजना के तहत लगभग 15,500 हजार स्कूलों को तैयार किया जाएगा. ये स्कूल राज्यों के सभी पीएम श्री स्कूलों के लिए रोल मॉडल की भूमिका निभाएंगे. शित्रा मंत्रालय ने इन स्कूलों में शिक्षक-छात्र रेशियो सहित नई तकनीक जैसे कंप्यूटर और अटल टिंकरिंग लैब के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर भी शानदार रखने को कहा है.


ये भी पढ़ेंः


Chhattisgarh School Reopen: छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के तहत कल से खुलेंगे स्कूल, अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण


Mumbai School Reopen: मुंबई में 2 मार्च से खुलेंगे प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के स्कूल, BMC ने जारी की नई SOP