नई दिल्ली: चिराग दिल्ली के शेख सराय इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम को बदमाशों ने हैक कर ग्राहकों के लाखों रुपये निकाल लिए. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में इस एटीएम से पैसे निकालने जो भी पहुंचा उसके अकाउंट में जमा रुपया साफ हो गया.


लोगों के मुताबिक, एटीएम से रुपये निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड मशीन में इंसर्ट किया तो पूरी प्रोसेस करने के बाद भी रुपये नहीं निकले और फिर उसके कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर का मैसेज आया. इस तरह किसी के खाते से 10,000, किसी से 20,000 और किसी के एकाउंट से लाखों रुपये जालसाजों ने साफ कर दिये.


एटीएम से रुपये निकालने आये अब तक 40 से 50 लोग इस जालसाजी गैंग का शिकार बन चुके हैं. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस और बैंक अधिकारियों से भी की लेकिन उसके बाद भी जालसाज लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. लोगों की लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद बैंक अधिकारी ने साइबर सेल में शिकायत की बात कही है. संजय कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि कैसे पूरी घटना को अंजाम दिया गया.