नई दिल्ली: इंटरपोल ने 12000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के सिलसिले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से अतिरिक्त सूचना मांगी है. इन दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया गया है.


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैश्विक पुलिस संगठन ने केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी से कहा कि यह दोनों लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट क्यों चाहता है. उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इंटरपोल को जवाब दिया कि दोनों लोगों के खिलाफ धन शोधन के आरोपों पर इसके द्वारा शुरू की गई आपराधिक जांच को आगे बढ़ाने के लिए दोनों लोगों की जरूरत है, ना कि अदालती सुनवाई के लिए.


एजेंसी ने दोनों हीरा कारोबारियों के खिलाफ इंटरपोल से वारंट जारी करने की मांग की थी. हालांकि, एजेंसी ने ये ब्योरा अपनी अर्जी में इंटरपोल को कुछ समय पहले दे दिया था लेकिन वैश्विक संगठन के अभी भी कुछ सवाल हैं.