नई दिल्ली: 11 हजार 500 करोड़ के घोटाले में आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों के गिरफ्तार गए सभी पांच आरोपियों से सीबीआई हिरासत में पूछताछ चल रही है. इस बीच गिरफ्तार अर्जुन पाटिल की पत्नी ने तो यहां तक कहा है कि नीरव मोदी के कर्मों की सजा हजारों परिवार भुगत रहे हैं.


पीएनबी घोटाले के कल गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिन्हें कोर्ट ने पांच मार्च तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. इनमें नीरव की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी की गिरफ्तारी सबसे अहम मानी जा रही है.


सीबीआई के मुताबिक, विपुल अंबानी के पेनंसिला दफ्तर से मिले एक कार्टन दस्तावेजों में बैंक गारंटी के पेपर्स यानी एलओयू भी मिले हैं, जिनके जरिए साढे 11 हजार के इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया. इसके अलावा विपुल अंबानी पीएनबी की मुंबई की घोटाले वाली ब्रांच और जोनल दफ्तर के अलावा पीएनबी हेडक्वार्टर के अधिकारियों के संपर्क में भी था.


सीबीआई को भरोसा है कि इस घोटाले का हर राज इस राजदार के पास मौजूद है, और पूछताछ में वो सब उससे उगलवा लेगें जिसकी घोटाले का पता लगाने के लिए उन्हें जरूरत है.


गिरफ्तार किए गए लोगों में नीरव मोदी की कंपनी के एक और अधिकारी अर्जुन पाटिल भी हैं. कोर्ट में पेशी के दौरान वहां पहुंची अर्जुन की पत्नी ने आरोप लगाया कि नीरव मोदी के कर्मों की सजा उन्हें और उनके जैसे 2000 से ज्यादा परिवारों को भुगतनी पड़ रही है.


इस मामले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी देश को साढे 11 हजार की चपत लगाने के बाद विदेश में है, हालांकि उसके वकील ने कहा है कि नीरव भागा नहीं है.


नीरव फरार है या नहीं इससे बड़ी बात ये है कि नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को एक चिट्ठी भेजकर साफ कर दिया है कि मामले को जिस तरह से तूल दिया गया है इसके बाद अब वो किसी भी हाल में रकम नहीं चुकाएगा.


यह भी पढ़ें-


PNB घोटाला: आदि गोदरेज का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की जरूरत’


विक्रम कोठारी मामला: रायपुर के बागड़िया ब्रदर्स पर ईडी का छापा, लेन-देन की हो रही है जांच


PNB घोटालाः ईडी ने की शेल फर्म पर छापेमारी, आयकर विभाग ने 145 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की


क्या PNB घोटाले के आरोपी नीरव ने नीलामी में PM मोदी का 4 करोड़ वाला सूट खरीदा था?