नई दिल्ली: नीरव मोदी धोखाधड़ी मामला सामने आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. बीएसई पर पीएनबी 3.27% गिरकर 124.15 रुपये प्रति शेयर रहा. इसी प्रकार एनएसई पर यह 123.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. पिछले 52 हफ्तों का पीएनबी का यह न्यूनतम स्तर है.


PNB घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा: रविशंकर


बता दें कि पीएनबी ने कहा था कि उसने 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला पकड़ा है. इस मामले में फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की सूची में शामिल रहे कारोबारी नीरव मोदी ने मुंबई की शाखा से धोखाधड़ी कर के गारंटी पत्र 'एलओयू' हासिल किए थे. इन एलओयू के जरिये कई भारतीय बैंकों से विदेशों में कर्ज लिया गया था.


PNB घोटाला: नीरव मोदी-मेहुल चौकसी की 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी ने की पासपोर्ट रद्द करने की मांग


देश के बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े फ्रॉड में से एक पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले के खुलासे के बाद डायमंड किंग नीरव मोदी पर शिकंजा कस गया है. नीरव मोदी इस घोटाले का मुख्य आरोपी है और उसे देखते ही पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी हो गया है. वहीं ईडी ने घोटालेबाज नीरव मोदी की 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है.