नई दिल्ली: मुंबई के हीरा बाजार के किंग कहे जाने वाले, बॉलीवुड के सितारे, राजनेता और विदेशी सेलिब्रिटीज से घिरे रहने वाले मेहुल चोकसी के पीछे भारत की एक दर्जन से ज्यादा जांच एजेंसियां लगी हुई हैं. अपने भांजे के साथ मिलकर फर्जी एलओयू के जरिए पंजाब नेशनल बैंक का 14 हजार करोड़ से भी ज्यादा डूबाने वाले मेहुल चोकसी को एबीपी न्यूज ने ढूंढ निकाला है.


भारत से फरार होने के बाद चोकसी पहली बार किसी भारतीय न्यूज चैनल से बात की है. एबीपी न्यूज के कैमरे पर मेहुल चौकसी ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है. मेहुल चोकसी ने कहा कि ‘ये एक बड़ी राजनीतिक साजिश है, ये पूरा मुद्दा राजनीतिक बन गया है. बैंक डिफॉल्टर को वापस लाने का सरकार के उपर भारी दबाव है. इस चुनाव में जो बैंक के डिफॉल्टर हैं उनमें से किसी एक को नहीं लाया जाएगा तो शायद चुनाव इधर से उधर हो सकता है. मैं सॉफ्ट टारगेट हूं.


दूध के धुले नहीं हैं मेहुल चोकसी: बीजेपी
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ''कानून हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार देता है. अगर वो निर्दोष हैं तो कोर्ट में अपनी बात कहें. इंटरव्यू देना आसान है, अगर उन्हें लगता है कि वो निर्दोश हैं कोर्ट में अपना बयान दें, कोर्ट बीजेपी नहीं चलाती है. कोर्ट में प्रकिया कानून की किताबों पर होती है. सरकार की मंशा ऐसे अपराधियों को लाने की बिल्कुल स्पष्ट है.''


नलिन कोहली ने कहा, ''मेहुल चोकसी कोई दूध के धुले नहीं हैं, अगर दूध के धुले होते तो कोर्ट के सामेन जाते. एंटिगा गए हैं वो देश के 90 फीसदी लोग जानते नहीं. उन्होंने कहा है कि नागरिकता खरीदी है. ये सवाल खड़ा होता है कि वो सही है तो भाग क्यों रहा है?''


यहां पढ़ें: ABP News Exclusive: जब इस सवाल पर रोने लगा ₹14000 करोड़ के घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी


बिना रेड कॉर्नर नोटिस के भी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश संभव: सीबीआई


यहां देखें मेहुल चोकसी का पूरा इंटरव्यू