लंदन: जांच एजेंसियों की पहुंच से बाहर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता नजर आ रहा है. वीडियो अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ का है. वीडियो के सामने आने के कुछ ही घंटों के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. कांग्रेस ने इसी बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.


कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ''पत्रकार नीरव मोदी को पकड़ने में कामयाब हुए. मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पाई? मोदी किसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं? अपने आपको, नीरव मोदी या उन्हें भागने वाले लोग को?''


पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''देश का ₹23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ. फिर PM के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में ₹73Cr के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन! जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का!! मोदी है तो मुमकिन है!!!''





लंदन में बेखौफ रह रहा है नीरव मोदी, PNB घोटालों से जुड़े सवालों पर कहता रहा- सॉरी नो कमेंट्स 


वहीं बीजेपी का कहना है कि सरकार नीरव मोदी को वापस लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. बीजेपी नेता गोपाल अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने नीरव मोदी को पैसे दिये थे. हमारी सरकार के डर से भाग गया. हम उसे वापस (प्रत्यर्पित) लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.


ध्यान रहे कि नीरव मोदी के लंदन में रहने की पुष्टि पहले ही सरकार कर चुकी है. उसे प्रत्यर्पित करने के लिए लंदन प्रशासन को आवेदन दिया जा चुका है.


भगोड़ा नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी करीब 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं. नीरव मोदी और चोकसी के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कर रही है और दोनों पीएनबी घोटाला उजागर होने के बाद से फरार है.


ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर घूमता है. अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि 'नो कमेंट'.


नीरव मोदी का समुद्र तट पर बना बंगला विस्फोटक के जरिए किया गया ध्वस्त