नई दिल्ली: मुंबई के हीरा बाजार के किंग कहे जाने वाले, बॉलीवुड के सितारे, राजनेता और विदेशी सेलिब्रिटीज से घिरे रहने वाले मेहुल चोकसी के पीछे भारत की एक दर्जन से ज्यादा जांच एजेंसियां लगी हुई हैं. अपने भांजे के साथ मिलकर फर्जी एलओयू के जरिए पंजाब नेशनल बैंक का 14 हजार करोड़ से भी ज्यादा डूबाने वाले मेहुल चोकसी को एबीपी न्यूज ने ढूंढ निकाला है.


भारत से फरार होने के बाद चोकसी पहली बार किसी भारतीय न्यूज चैनल से बात की है. एबीपी न्यूज के कैमरे पर मेहुल चौकसी ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है. मेहुल चोकसी ने कहा, ''ये एक बड़ी राजनीतिक साजिश है, ये पूरा मुद्दा राजनीतिक बन गया है. बैंक डिफॉल्टर को वापस लाने का सरकार के उपर भारी दबाव है. इस चुनाव में जो बैंक के डिफॉल्टर हैं उनमें से किसी एक को नहीं लाया जाएगा तो शायद चुनाव इधर से उधर हो सकता है. मैं सॉफ्ट टारगेट हूं.'' यहां पढ़ें- ABP News Exclusive: जब इस सवाल पर रोने लगा ₹14000 करोड़ के घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी


ईडी ने कहा- नाटक कर रहा है चोकसी
एंटीगा की नागरिकता लेकर भारतीय जांच एजेंसियों से बचने की कोशिश में लगा मेहुल चोकसी भले ही अपनी सफाई में ये कह रहा है कि उसे जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है पर सच्चाई यह है कि वह घोटाले की अधिकांश रकम लगभग 3257 करोड रुपये विदेशों में अपनी फर्जी कंपनियों के नाम ट्रांसफर कर चुका है और घोटाले की इसी रकम से उसने यूएई में भी अपने नाम एक विला बुक करवाया था.


बिना रेड कॉर्नर नोटिस के भी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश संभव: सीबीआई


सोची समझी साजिश के तहत फरार हुआ


जांच एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि मेहुल चौकसी एक सोची समझी साजिश के तहत देश से फरार हुआ था. यही कारण है कि उसने भागने के पहले हजारों करोड़ रूपया अपने विदेशी खातों में जमा कर दिया था जिससे बाद में उसे मुकदमा लडने औऱ आराम की जिंदगी जीने में कोई तकलीफ ना हो.


जांच अधिकारी ने बताया कि मेहुल और नीरव मोदी दोनों के खिलाफ इसी महीने 25 और 26 तारीख को आर्थिक भगौड़े अपराधी अधिनियम के तहत कोर्ट मे सुनवाई होनी है. इस सुनवाई में आदेश आने के बाद ईडी उनकी विदेशों में मौजूद निजी संपत्ति को भी जब्त कर सकती है. यही कारण है कि मेहुल और नीरव अपने को पाक साफ बताने में लगे हुए है औऱ विजय माल्या की तर्ज पर मानवाधिकार उल्लंघन की बातें कर रहें हैं.

यहां देखें- मेहुल चोकसी का पूरा इंटरव्यू