मुंबई/दिल्ली: पीएनबी घोटाले में सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. ईडी ने इस मामले में बुधवार को सातवें दिन छापेमारी भी जारी रखी. ईडी ने मुंबई में शेल कंपनियों समेत देश भर में 17 जगहों पर तलाशी ली. वहीं आयकर विभाग ने इसी मामले में अपनी जांच के तहत 145 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की हैं.


ईडी ने बुधवार को 10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त कीं. आयकर विभाग का कहना है कि उसने नीरव मोदी समूह के कुल मिलाकर 141 बैंक खाते और 145.74 करोड़ रुपये मूल्य की एफडी को कुर्क किया. विभाग का कहना है कि उसने बकाया कर मांगों की वसूली के लिए इन आस्तियों को कुर्क किया है.


ताजा जब्ती के साथ ईडी की तरफ से अब तक जब्त किए गए रत्न व सोने के आभूषणों का कुल मूल्य 5,736 करोड़ रुपये हो गया है. एजेंसी का कहना है वह इन जब्त संपत्तियों का स्वतंत्र मूल्यांकन करवा रहा है.


एजेंसी ने घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा और गीतांजलि ज्वेलर्स के प्रवर्तक मेहुल चौकसी और अन्य लोगों से जुड़ी मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि ईडी की टीम ने मुंबई के ओपेरा हाउस, पेद्दार रोड, गोरेगांव (पूर्व) और पवई क्षेत्रों में ऐसी कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की.


उन्होंने कहा कि देश भर में 17 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने बुधवार को नीरव मोदी के मुंबई के पास अलीबाग स्थित एक फार्महाउस को सील कर दिया. इस फार्महाउस को नीरव मोदी ने 2004 में 32 करोड़ रुपये में खरीदा था.


उधर आज भी पीएनबी के कर्मचारियों और गीतांजलि के कर्मचारियों से पूछताछ हो सकती है. इसके अलावा आज सीबीआई नीरव मोदी के सीएफओ रवि गुप्ता को फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है. इस मामले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार हो चुके है.


यह भी पढ़ें-


PNB घोटाला: आदि गोदरेज का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की जरूरत’


विक्रम कोठारी मामला: रायपुर के बागड़िया ब्रदर्स पर ईडी का छापा, लेन-देन की हो रही है जांच


सीबीआई ने नीरव मोदी का अलीबाग स्थित फार्महाउस किया सील


क्या PNB घोटाले के आरोपी नीरव ने नीलामी में PM मोदी का 4 करोड़ वाला सूट खरीदा था?