PNB घोटाला: पत्रकार का दावा, न्यूयॉर्क में है मेहुल चोकसी
वरिष्ठ पत्रकार सुगाता घोष ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के न्यूयॉर्क में होने का दावा किया है. चोकसी जांच के लिए भारत आने से इनकार कर चुके हैं. वहीं सरकार ने पासपोर्ट निलंबित कर दिया है.
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार मेहुल चोकसी के अमेरिका में होने की आशंका है. वरिष्ठ पत्रकार सुगाता घोष ने चोकसी के न्यूयॉर्क में होने का दावा किया है. उन्होंने गीतांजलि ग्रुप के मालिक चोकसी की फोटो के साथ ट्विट कर कहा, ''मेहुल चोकसी न्यूयॉर्क के एक चाइनीज रेस्टोरेंट में लंच करते हुए.''
चोकसी जांच के लिए भारत आने से इनकार कर चुके हैं. वहीं सरकार ने पासपोर्ट निलंबित कर दिया है. चोकसी ने पिछले दिनों कहा था, ''उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और पार्सपोर्ट निलंबित कर दिया गया है, लिहाजा भारत लौटना संभव नहीं है.''
Mehul Choksi in a New York Chinese restuarant, enjoying his lunch pic.twitter.com/pPbh4xtCL3
— sugata ghosh (@sugataghoshET) April 7, 2018
चोकसी ने कहा है कि वह विदेश में अपने कारोबार में व्यस्त हैं और अपुष्ट आरोपों की वजह से भारत में व्यापार बंद होने के कारण मुद्दों के समाधान के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक और नीरव मोदी के मामा हैं. चोकसी ने पीएनबी घोटाले के उजागर होने और इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश से ठीक पहले 4 जनवरी को भारत छोड़ दिया था. नीरव मोदी उनकी पत्नी और कई रिश्तेदार भारत छोड़कर फरार हो चुके हैं.
हॉन्गकॉन्ग में है नीरव मोदीः विदेश मंत्रालय ने जमा किया अरेस्ट ऑर्डर
सीबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ फरवरी में एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद आयकर विभाग और अन्य एजेंसियां भी गड़बड़ी की जांच में जुटी है. सीबीआई ने देशभर के कई हिस्सों में छापेमारी की है और करोड़ों की संपत्ति जब्त की है.
सीबीआई को दी गई शिकायतों में पीएनबी ने कहा है कि उसके अधिकारियों ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी व दूसरे आरोपियों के लिए कई लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) धोखे से जारी किए थे, जिससे बैंक को 13,500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.